DankaurGreater NoidaGreater noida news
एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल के लिए गर्व के क्षण, प्रधानाचार्या गार्गी घोष एक बार फिर हुईं सम्मानित
एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल के लिए गर्व के क्षण, प्रधानाचार्या गार्गी घोष एक बार फिर हुईं सम्मानित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल के लिए यह बहुत ही गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यालय की प्रधानाचार्या जी को द ललित होटल, नई दिल्ली में दैनिक जागरण द्वारा ‘गुरु’ के रूप में सम्मानित किया गया । इससे पहले भी कई बार उन्हें सम्मानित किया जा चुका है सभी उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें मैनेजमेंट और स्कूल टीचरों ने बधाई दी इस बारे में स्कूल के शिक्षकों ने उनके अथक प्रयास स्कूल के बारे में कहा कि वह एक नया मार्गदर्शन कर रहे हैं । हमें आशा है कि भविष्य में भी सफलता इसी प्रकार उनके कदम चूमेगी।