GautambudhnagarGreater noida news

कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी वोट चोरों – गद्दी छोड़ो अभियान के तहत जनपद के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन 

कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी वोट चोरों – गद्दी छोड़ो अभियान के तहत जनपद के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन 

ग्रेटर नोएडा ।जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी वोट चोरों – गद्दी छोड़ो अभियान के तहत जनपद के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विशाल मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ता व सिविल सोसाइटी के लोग जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला के नेतृत्व में सुपरटेक इको विलेज वन के सामने एकत्रित हुए तथा वहां से सैकड़ो मशालों को जलाकर एक साथ, एक सुर में वोट चोरों गद्दी छोड़ो का जय घोष करते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मुख्य सड़क से होते हुए हनुमान मंदिर की तरफ बढ़े, हनुमान मंदिर गोलचक्कर पहुंचकर मशाल मार्च को इस संकल्प के साथ स्थगित किया गया की लोकतंत्र को बचने के मशाल निरंतर हम जलाकर रखेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने मशाल जुलूस के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं, आम लोगों व मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से श्री राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ सबूतों के साए में यह सिद्ध कर दिया है कि किस प्रकार से भारत के लोकतंत्र की रक्षक संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के लोगों को मुर्ख मानकर मतदान में, मतदाता सूचियों में और वोटिंग मशीनों में भी हेरा फेरी करके जनादेश को लूटने का काम कर रही है। यह मशाल जुलूस एक संकेत मात्र है कि यदि यह गड़बड़ियां नहीं थमी और दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसमें शामिल नेताओं और नौकरशाहों का भंडाफोड़ करने का काम कांग्रेस पार्टी करने जा रही है। समूचा विपक्ष देश की आम जनता को लेकर के सड़क पर उतरकर देश के संविधान को बचाने के लिए देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा। जिला गौतमबुद्ध नगर स्तर पर भी हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है लोकसभा गौतमबुद्ध नगर की सीट तथा जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रिकॉर्ड वोटो से जीत गया है जबकि चुनाव के दौरान, चुनाव के पहले, व चुनाव के बाद कभी भी ऐसा माहौल नहीं था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इतना मत हासिल करके चुनाव जीतेंगे।हम गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं को शुरू से ही ऐसा लगता रहा है कि कहीं ना कहीं किसी न किसी स्तर पर साँठ-गांठ करके जनमत की चोरी करने का काम किया जा रहा है, वह दिन दूर नहीं है जब पूरे देश में बीते समय में जो चुनाव हुए हैं उन पर गहन विश्लेषण के साथ कांग्रेस पार्टी व सभी विपक्ष के नेता चुनाव आयोग तथा भाजपा सरकार का कच्चा चिट्ठा देश के सामने रखेंगे।मशाल जुलूस कार्यक्रम में धर्म सिंह बाल्मीकि, मुकेश शर्मा, रिजवान चौधरी, सुबोध भट्ट, निशा शर्मा, गौरव वशिष्ठ, मौहम्मद तकी , विजय नागर, अनित भाटी, राजू राव, आसिफा, किशनशर्मा, देवेश चौधरी, आर० के० प्रथम, कैलाश बंसल, रमेश यादव, रूबी चौहान, रमेश बाल्मीकि, नितीश चौधरी, सचिन जीनवाल, सचिन शर्मा, तनवीर अहमद, अरविन्द रेक्सवाल, अरुण भाटी, महाराज सिंह नागर, दीपक प्रजापति, योगी प्रधान, यश भाटी,बिन्नू भाटी, रमेश जीनवाल, रूपेश भाटी राज सिंह भाटी सचिन भाटी, इंद्रेश कुमार, अमित भाटी, राहुल, पुनीत भाटी पवन भाटी, नरेश कुमार,आशु पहलवान,सरूप भगवत, सईद,राहुल मिश्रा, नरेश शर्मा, आशु,आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button