प्रोमिस भाटी का एस एस सी सीजीएल 2023 में ऑल इण्डिया रैंक 695 (ओबीसी) प्राप्त कर केंद्रीय सचिवालय सेवा में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर हुआ चयन।
प्रोमिस भाटी का एस एस सी सीजीएल 2023 में ऑल इण्डिया रैंक 695 (ओबीसी) प्राप्त कर केंद्रीय सचिवालय सेवा में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर हुआ चयन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। प्रोमिस भाटी पुत्र मांगेराम भाटी एडवोकेट निवासी ग्राम कैमराला का एस एस सी सीजीएल 2023 में ऑल इण्डिया रैंक 695 (ओबीसी) प्राप्त कर केंद्रीय सचिवालय सेवा (सी एस एस) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी स्व चरण सिंह की प्रेरणा और मार्ग दर्शन को दिया। प्रोमिस ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन आई टी) जयपुर से बीटेक की डिग्री सन 2022 में प्राप्त की थी। प्रोमिस शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं, इन्होंने पूर्व में एन डी ए समेत कई परीक्षा पास की है। इन्होंने कड़ी मेहनत और निरंतरता को सफलता का सूत्र बताया।