भाजपा स्थापना दिवस के अंतर्गत चल रहे अभियानों में गांव चलो चलो अभियान के तहत लुक्सर गांव में हुए कार्यक्रम
भाजपा स्थापना दिवस के अंतर्गत चल रहे अभियानों में गांव चलो चलो अभियान के तहत लुक्सर गांव में हुए कार्यक्रम
भाजपा स्थापना दिवस के अंतर्गत चल रहे अभियानों में गांव चलो चलो अभियान के तहत लुक्सर गांव में जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा का प्रवास रहा जिसमें गांव में पांच कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता मंदिर की साफ सफाई, बूथ नंबर 33 पर बूथ समिति के साथ बैठक, गांव में भाजपा फेरी, लाभार्थियों से संपर्क, गांव में चौपाल लगाई
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्रकोरी, रवि जिंदल, रामकुमार नागर, अरुण शर्मा,कासना मंडल के मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी, रविंद्र प्रधान लुक्सर, ओमवीर चौहान, संचालन अमित भाटी लाडपुरा ने किया, गौरव शर्मा, अमित भाटी कासना, मास्टर चमन नगर, राजेंद्र चौहान, विनीत प्रधान, जगदीप नगर, बालवीर प्रधान, राजेश शर्मा, विकल गौतम, निकुंज शर्मा, राजेश कुमार कासना, सोनू बीडीसी आदी सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।