GautambudhnagarGreater noida news

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर कार्यक्रम एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर कार्यक्रम एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर 25 नवम्बर 2025 को जागरूकता कार्यक्रम एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में महिलाओं की सुरक्षा, अधिकार एवं सशक्तिकरण के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूपा गुप्ता, अध्यक्ष— महिला शक्ति उत्थान मंडल, ग्रेटर नोएडा रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज में शिक्षा, समानता और जागरूकता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया।संदीप गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर — कैलाश हेल्थकेयर तथा बिंदिया गोयल, एकेडमिक डायरेक्टर — KINPS ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि युवा वर्ग ही सामाजिक परिवर्तन का मुख्य आधार है और प्रत्येक विद्यार्थी को अन्याय के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। कार्यक्रम की समन्वयक कुसुम मैम ने छात्राओं की सुरक्षा एवं संस्थान में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी साझा करते हुए संस्थान की प्रतिबद्धता को पुनः स्पष्ट किया।छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वर्तमान समय में महिलाओं की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा पर अपने विचार प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिससे देशभक्ति एवं एकता का संदेश प्रसारित हुआ।कैलाश इंस्टीट्यूट समाज में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षित वातावरण के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है।

 

Related Articles

Back to top button