GautambudhnagarGreater Noida

महिला सशक्तिकरण के लिए “योग’’ पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महिला सशक्तिकरण के लिए “योग’’ पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शफी मोहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम के उपलक्ष्य में ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’’ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एम0एम0एच0 कॉलिज गाजियाबाद के प्रो0 जमुना प्रसाद जी ने ओम के उच्चारण के साथ कराया। प्राचार्य के दिशा-निर्देशन में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने अनुलोम-प्रतिलोम, कपाल भाँति, प्राणायाम की समस्त योग क्रियाएँ कराई तथा बताया कि योग हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। ‘‘करोगे योग, रहोगे निरोग’’ साथ ही योग करने से कितनी प्रकार बीमारियों के स्वयं खत्म हो जाने की जानकारी भी दी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रो0 जमुना प्रसाद ने योग के बारे में विभिन्न जानकारी दी तथा कहा कि संसार में सबसे बड़ा सुख निरोगी काया है। इस अवसर पर बी0ए0 की छात्रा हिमांशी पुत्री जयवीर सिंह ने भी उपस्थिति स्टॉफ एवं छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसनों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, इन्द्रजीत सिंह, महींपाल सिंह, मोनिका शर्मा, अमित नागर, शशी नागर, डॉ0 प्रीति रानी सैन, विकास बाबू, कु0 काजल कपासिया, कु0 नगमा सलमानी, अजय कुमार, श करन नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, विनीत कुमार, अंकित नागर, मनोज कुमार, बिल्लू सिंह एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button