GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज,दनकौर में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज,दनकौर में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य पी.जी.कॉलेज,दनकौर,गौतमबुद्धनगर में रजनीकांत अग्रवाल (सचिव ) एवं डॉ.गिरीश कुमार वत्स (प्राचार्य) की देखरेख में संविधान दिवस के के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर भीमराव की प्रतिमा के समक्ष डॉ. गिरीश कुमार वत्स, प्राचार्य, डॉ रश्मि गुप्ता, उपप्राचार्या डॉ.देवानंद सिंह, कला विभागाध्यक्ष , अमित नागर,विज्ञान विभागाध्यक्ष ,डॉ प्रीति रानी सेन वाणिज्य विभागाध्यक्ष , शशि नागर बीबीए बीसीए विभागाध्यक्ष ,डॉ रश्मि जहांँ बी. एड. विभागाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण करके किया गया! कार्यक्रम में मंच का संचालन इंद्रजीत सिंह ने किया।कार्यक्रम में डॉ. गिरीश कुमार वत्स (प्राचार्य) ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “भारतीय संविधान सभी देशों के संविधान में सबसे अच्छा संविधान है साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जीवन पर प्रकाश विस्तार से डालते हुए कहा कि” शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा है” डॉ. देवानंद सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान बनाने में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का मुख्य योगदान रहा है।इन्होंने ऐसा संविधान बनाया जिससे सभी समाज के व्यक्तियों का विकास निरंतर हो रहा है साथ ही संविधान शपथ भी सभी को दिलाई! कार्यक्रम में डॉ. नाज परवीन संविधान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये।डॉ राजीव पांडे ने भी संविधान के ऐतिहासिक पक्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला डाला! इसी कड़ी में डॉ. प्रशांत कनौजिया और डॉ.अजमत आरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये! महाविद्यालय परिवार से शिक्षक गण डॉ.निशा शर्मा, डॉ संगीता रावल, प्रीति शर्मा, डॉ. रेशा, कुमारी, चारू सिंह, कुमारी काजल कपासिया, सुनीता शर्मा, डॉ.कोकिल अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, डॉ. नीतू सिंह,कुमारी रुचि शर्मा, हनी शर्मा, कुमारी नगमा सलमानी, प्रिंस त्यागी, अजय कुमार, पुनीत गुप्ता, करन नागर, विनीत कुमार विजेंद्र सिंह , अंकित नागर, राम किशन सिसोदिया, अन्य स्टाफ में राम कुमार शर्मा, बिल्लू रनवीर, मीनू, ज्ञान प्रकाश, मोती,धनेश कुमार, रानी आदि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें

Related Articles

Back to top button