श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की जयन्ती पर हुआ कार्यक्रम
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की जयन्ती पर हुआ कार्यक्रम
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की जयन्ती महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में मनायी गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय में उपथिति समस्त स्टॉफ ने चौ0 चरण सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की और उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं को उनके बताये गये सतमार्ग पर चलने की प्ररेणा दी।
इस अवसर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, अमित नागर, डॉ0 रेशा, डॉ0 रश्मि जहाँ इन्द्रजीत सिंह डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 सूर्य प्रकाश राघव, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, प्रीति शर्मा, शशी नागर, कु0 काजल कपासिया, कु0 रश्मि शर्मा, प्रशान्त सारस्वत, अखिल कुमार, डॉ0 नीतू सिंह, अजय कुमार, करन नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, बिजेन्द्र सिंह, रामकिशन, विनीत कुमार, अंकित कुमार, राकेश कुमार उपस्थित रहें