GautambudhnagarGreater noida news

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित। बी0एल0ओ0 द्वारा जनपद में 4 नवम्बर से 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा घर-घर सत्यापन कार्य

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित

बी0एल0ओ0 द्वारा जनपद में 4 नवम्बर से 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा घर-घर सत्यापन कार्य

गौतमबुद्धनगर।भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाएं तथा नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में यदि कोई त्रुटि हो तो उसका समय से संशोधन किया जा सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अनर्ह मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में विद्यमान न रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण एवं प्रिंटिंग का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जाएंगे तथा उन्हें भरने में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। संबंधित नागरिक गणना प्रपत्रों को भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे। 5 से 8 दिसम्बर 2025 तक नियंत्रण तालिका के अद्यतन एवं प्रारूप निर्वाचक नामावली की तैयारी का कार्य संपन्न होगा, जबकि 9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। दावा एवं आपत्ति दर्ज कराने की अवधि 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है, जिसके उपरांत दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 31 जनवरी 2026 तक संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त कर 7 फरवरी 2026 को अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गणना प्रपत्रों को डाउनलोड करने तथा भरे हुए प्रपत्र और आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपने नाम, पता, आयु एवं विवरण की जांच कर निर्वाचक नामावली को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button