GautambudhnagarGreater noida news

जिला कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री प० जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित

जिला कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री प० जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित

ग्रेटर नोएडा ।जिला कांग्रेस कैम्प कार्यालय ग्रेटर नोएडा (बिसरख) पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री प० जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला द्वारा की गयी व संचालन संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर देश के पहले प्रधानमंत्री प० जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि देकर उन्हें स्मरण करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि नेहरू जी ने कहा था की भारत माता की असली जय तभी होगी जब देश के किसानों. जवानों, महिलाओं, मज़दूरों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों समेत प्रत्येक भारतीय की जय हो। एक युगदृष्टा नेहरू जी को भारत की जनता को एक समावेशी, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत का सपना दिखने वाले रूप में स्मरण करते है।जिला कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि सभी पदाधिकारिओं को आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए ग्राम स्तर पर मज़बूत कार्यकर्ताओं के साथ बूथ पर मज़बूत संघर्ष के लिए की जा तैयारिओं का आकलन करके कमियों को दूर कर लेना चाहिए। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा की कांग्रेस मुख्यालय से निर्देशित कार्यक्रम, स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन तथा संगठन को चाक चौबंद बनाकर हम सभी लगातार संघर्षरत हैं इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम सभी के लिए यह समय ऐतिहासिक राजनीतिक संघर्ष का है। आज हमारे पास मंडल और बूथ स्तर पर भी मज़बूत संगठन खड़ा हो गया है सभी कार्यकर्त्ता एकजुट होकर स्थानीय मुद्दों पर भी अधिक से अधिक अपनी आवाज़ बुलंद कर शासन प्रशासन को लगातार सचेत करते रहें व आम लोगों की परेशानियों को दूर करने में मदद करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे एस० आई० आर० अभियान में सभी कांग्रेस बी० एल० ए० सजग होकर बूथ वार एस० आई० आर० में ज़मीनी स्तर पर किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। जिला कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक व नेहरू जयंती कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, सूबेदार सतपाल सिंह, नीरज लोहिया, धर्म सिंह बाल्मीकि, किशन शर्मा, महाराज सिंह नागर, कपिल भाटी, हरेन्द्र शर्मा, आर० के० प्रथम, चरण सिंह, रमेश यादव, देवेश चौधरी, सुबोध भट्ट, ओमकार राणा, तनवीर अहमद, अरुण भाटी, सुमित अत्री, अमित कुमार, मोहित पंडित, बिन्नू नेता जी, रमा नैय्यर, तनु सिंह, विपिन त्यागी, वीरेंद्र सिंह, गजन प्रधान, प्रिंस भाटी, रमेश जीनवाल, ओमप्रकाश दीक्षित, डॉ० जयवीर पांचाल आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। दुष्यंत नागर, चरण सिंह, रिज़वान चौधरी, , गौतम सिंह, , रमा नैयर, देवेश चौधरी, कपिल भाटी, कैलाश बंसल, पुनीत मावी, दयानन्द नागर, हरेन्द शर्मा, सचिन शर्मा, सुबोध भट्ट, सचिन जीनवाल, अरविन्द रेक्सवाल, सूबेदार सतपाल सिंह, विजय नागर, धर्मवीर प्रधान, अक्षय कोरी, चंद्रशेखर वर्मा, गौरव वसिष्ठ, इंद्रेश कुमार, धीरे सिंह, सचिन भाटी, यश भाटी, मेहर चंद, गौरव लोहिया, जयवीर सिंह एडवोकेट, पवन भाटी एडवोकेट, संदीप भाटी, अंकित लोहिया, प्रिंस भाटी, सौरभ चेची, सुमित अत्री, हरकेश चौधरी, अजय अत्री आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button