GautambudhnagarGreater noida news

गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे में ईद मिलाद -उन -नबी के मौके पर निकला जुलूस, सुरक्षा के किए गए व्यापक प्रबन्ध

गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे में ईद मिलाद -उन -नबी के मौके पर निकला जुलूस, सुरक्षा के किए गए व्यापक प्रबन्ध

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे में ईद मिलाद -उन -नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार एसीपी अरविंद कुमार दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह के अलावा भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।हुजूर की आमद मरहबा- मरहबा, नात और नजम तथा लहराते हुए मजहबी परचम और मुल्क का तिरंगा भी जुलूस की शान बने हुए थे। दनकौर नगर पंचायत चैयरमैन के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने भी कई नगर सभासदों के साथ जुलूस-ए- मोहम्मदी में शिरकत की और पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने पर बल दिया।
ऊंट और कई झांकियों में भी हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का बचपन दर्शाने की कोशिश की गई। ईद मिलाद उन नबी का यह जुलूस सुबह करीब 9:00 बजे दनकौर में बरेलवी मरकज मस्जिद तेलियांन से शुरू हुआ और फिर टीन का बाजार ,सब्जी मंडी, लंबा बाजार, बिहारी लाल चौक, मोहल्ला पेंठ, पटपरा और फिर थाना रोड होता हुआ वापस बरेलवी मरकज मस्जिद तेलियांन पर आकर खत्म हुआ।

Related Articles

Back to top button