GautambudhnagarGreater noida news

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर, गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय एंटी-नारकोटिक एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यशाला 2025 का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर, गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय एंटी-नारकोटिक एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यशाला 2025 का आयोजन

गौतम बुद्ध नगर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, दनकौर गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय एंटी-नारकोटिक एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यशाला 2025 का आयोजन प्राचार्य राजसिंह यादव की अध्यक्षता में एवं उपप्राचार्य अर्चना गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य राजसिंह यादव एवं डॉ. श्वेता खुराना (टोबैको कंट्रोल टास्क यूनिट, गौतमबुद्ध नगर) द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के डायट एवं निजी डी.एल.एड. कॉलेजों में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों एवं तंबाकू से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करना, उन्हें नशामुक्त जीवन की प्रेरणा देना तथा समाज एवं राष्ट्र के हित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करना रहा।डॉ. श्वेता खुराना द्वारा प्रतिभागियों को तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य हानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कोटपा 2003 अधिनियम एवं धाराओं के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नशे की लत युवाओं के शिक्षा, रोजगार एवं भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।डॉ. श्वेता ने कहा कि “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत जनपद स्तर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जहां युवाओं को नशामुक्त जीवन के लिए शपथ दिलाई जाती है। कार्यक्रम में प्रवक्ता एवं नोडल अधिकारी सुमिता सचान ने एंटी नारकोटिक अधिनियम 1985 की धाराओं (धारा 8 से धारा 41-42 तक) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य राजसिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि युवा दृढ़ निश्चय कर लें, तो वे किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के प्रलोभन या बहकावे में नहीं आएंगे।अंत में डायट प्रवक्ता दीक्षा ने सभी उपस्थित अधिकारियों, टोबैको कंट्रोल यूनिट के सदस्यों, कॉलेज समन्वयकों तथा लगभग 125 प्रतिभागी प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के समापन पर नोडल अधिकारी सुमिता सचान के नेतृत्व में तंबाकू निषेध हेतु राष्ट्रव्यापी शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात प्राचार्य, डायट एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर टोबैको कंट्रोल यूनिट से अहमद अंसारी, विकास, डायट प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह, रेनू राइटियस सहित संस्थान के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button