श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर के शिक्षा विभाग में सत्र-2024-25 के प्रशिक्षणार्थियों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर के शिक्षा विभाग में सत्र-2024-25 के प्रशिक्षणार्थियों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर के शिक्षा विभाग में सत्र-2024-25 के प्रशिक्षणार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स एवं बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि जहां, डॉ कोकिल अग्रवाल, श्री इंद्रजीत सिंह यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स शिक्षा विभाग के शिक्षक गणों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। मंच का संचालन बी0एड0 द्वितीय वर्ष की अंशुल, शिखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स ने बी0एड0 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का परिचय प्राप्त कर उनको आने वाले भावी जीवन की चुनौतियों से अवगत कराया, और शिक्षक को सबसे पहले चरित्रवान होना चाहिए यह बताया।
तथा बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि जहां ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का मूल आधार है जिसमें आपकी कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य है, वह डॉ कोकिल अग्रवाल ने बताया कि अनौपचारिक शिक्षा के साथ-साथ औपचारिक शिक्षा भी जरूरी है। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है और यह रूचि और करके सीखने के सिद्धांत पर आधारित है। क्योंकि इससे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है इसमें प्राचार्य के निर्देशन में प्रशिक्षणार्थियों के मार्गदर्शन किया।