जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में पर्यावरण संरक्षण पर प्रधानाचार्य सम्मेलन का हुआ आयोजन
जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में पर्यावरण संरक्षण पर प्रधानाचार्य सम्मेलन का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा | जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वारा लोहम एवं ध्रुव क्लासेस के सहयोग से आज एक भव्य प्रधानाचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम थी।“विद्यालय–उद्योग सहयोग के माध्यम से पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी विद्यार्थियों का निर्माण।”इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय प्रमुखों को पर्यावरण संरक्षण, ई-वेस्ट प्रबंधन तथा सतत विकास के प्रति जागरूक करना तथा विद्यालयों में पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु प्रेरित करना था।कार्यक्रम में ई-वेस्ट संग्रहण एवं उसके पुनर्चक्रण (री-साइक्लिंग) पर विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक लोहम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना था।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि इस गरिमामय अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही। कलराज मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य शैलेंद्र भाटिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी , यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा ) डॉ. आर. के. भारती — निदेशक, एमएसएमई,चेतन जैन — वाइस प्रेसिडेंट, लोहम कंपनी ध्रुव राय एवं पवन राय प्रबंध निदेशक, ध्रुव क्लासेस ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार जनरल मैनेजर, जेपी एजुकेशन ग्रुप।
सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यालयों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत शिक्षा संस्थानों से ही संभव है। उन्होंने विद्यालयों से अपील की कि वे छात्रों को ई-वेस्ट प्रबंधन, स्वच्छता एवं हरित गतिविधियों से जोड़ें।कार्यक्रम का आयोजन जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें जिले के लगभग 100 प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता भंडुला द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्यों का स्वागत करते हुए विद्यालय की पर्यावरणीय पहलों की जानकारी दी और इस प्रकार के आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास हेतु सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।



