जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय दनकौर की प्रधानाचार्या हरविंदर कौर हुईं सम्मानित
जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय दनकौर की प्रधानाचार्या हरविंदर कौर हुईं सम्मानित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।। जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय, सेक्टर-25, यीडा, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर उ.प्र., के लिए बेहद खास रहा, बनारसी दास आर्य कॉलेज, जालंधर कैंट की प्रधानाचार्या मिनी वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय कार्य करने वाली तीन प्रधानाचार्यों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। बनारसी दास आर्य कॉलेज, जालंधर कैंट के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। कॉलेज की स्थापना 1964 में आर्य समाज द्वारा की गई थी जो कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने अतुल्य व सराहनीय प्रयास के लिए जाना जाता है। बनारसी दास आर्य कॉलेज अनुसंधान और नवाचार में भी अग्रणी है। कॉलेज मूल्य-उन्मुख शिक्षा के लिए एक परिचालन मॉडल के रूप में उभरा है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बनारसी दास आर्य कॉलेज ने महिलाओं को सशक्त बनाने व उत्कृष्टता का जश्न मनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय, सेक्टर-25, यीडा, दनकौर की अनुभवी व अग्रणी मार्गदर्शक प्रधानाचार्या हरविंदर कौर को सम्मानित करते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए सराहा गया । उन्होंने बताया कि शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना सामाजिक विकास के लिए बहुत जरूरी है| उनके प्रेरक शब्द महिला सशक्तीकरण के लिए शिक्षा और उद्यमिता के महत्व को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा अवसरों के द्वार खोलती है व उद्यमशीलता (इंट्राप्रेन्योरशिप) को बढ़ावा और देश को कार्यबल के लिए प्रेरणा भी देती है।