जीएनआईओटी में “हरितिमा” वृक्षारोपण अभियान आयोजित, प्रिंसिपल डॉ. सविता मोहन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जीएनआईओटी में “हरितिमा” वृक्षारोपण अभियान आयोजित, प्रिंसिपल डॉ. सविता मोहन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, जो कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है, में एनएसएस सेल एवं आईआईसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में “हरितिमा वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत संस्थान परिसर में नीम, पीपल, जामुन, अमरूद, आम आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता मोहन ने कहा कि, “पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय और शिक्षक इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। कक्षा में हर विषय को पेड़ों के महत्व से जोड़कर विद्यार्थियों को न सिर्फ पौधारोपण के लाभ बताए जा सकते हैं, बल्कि उन्हें इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सिखाई जा सकती है।”कार्यक्रम में टी. एन. चौरसिया, सुशील भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवं स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया और पौधों के संरक्षण हेतु नियमित देखभाल का भी वचन दिया