GautambudhnagarGreater noida news

पिछले 6 महीने से अपने डॉगी को जंगल में तलाश रहे हैं दिल्ली के राजकुमार और उनका परिवार, बांजरपुर से गायब हुआ था डॉगी

पिछले 6 महीने से अपने डॉगी को जंगल में तलाश रहे हैं दिल्ली के राजकुमार और उनका परिवार, बांजरपुर से गायब हुआ था डॉगी

ग्रेटर नोएडा। आजकल देखा जा रहा है कि मनुष्य में आपस में मोहब्बत कम हो रही है परिवारों में आपस में प्यार कम हो रहा है लेकिन एक ऐसा परिवार भी है जो 8 मार्च से बिलासपुर दनकौर कासना के जंगलों में अपने डॉगी को तलाशता फिर रहा है दिल्ली द्वारका के रहने वाले राजकुमार और उनकी पत्नी निशा शर्मा दोनों अपने डॉगी सुनोई को तलाश रहे हैं वह उसकी तलाश में बिलासपुर दनकौर कासना और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न गांव में लोगों से पूछ रहे हैं और जंगल में ढूंढ रहे हैं हमें भी वह शुक्रवार को बिलासपुर में मिले तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना डॉगी बांजरपुर में किसी अपने दोस्त को 8 मार्च को दिया था उसे दोस्त से छूटकर हुए डॉगी कहीं चला गया जो बिलासपुर के जंगलों में देखा गया उन्होंने बताया कि जिस दोस्त को उन्होंने अपना डॉगी दिया था उसने उन्हें इस बात की जानकारी उन्होंने बाद में दी तो वह उसे जंगल में तलाशने बिलासपुर पहुंचे तो वह बिलासपुर में नंबरदार के बाग के पास किसी खेत में उन्हें दिखाई दिया लेकिन उन्हें देखकर वह भाग गया वह लगातार उस डॉगी को बिलासपुर, बांजरपुर, कासना के जंगलों में ढूंढ रहे हैं उन्होंने बताया कि बांजरपुर के पास शमशान घाट के पास भी उनका डॉगी दिखाई दिया है उन्होंने बताया कि उसकी तलाश में वह कासना, भट्टा पारसौल, पतलाखेड़ा, इसेपुर बांजरपुर बिलासपुर दनकौर में हर हफ्ते आते हैं कहीं ना कहीं उसे तलाशते हैं 80 किलोमीटर दूर से आकर वह है अपने डॉगी को तलाश रहे हैं राजकुमार की पत्नी निशा शर्मा का रो रोकर बुरा हाल है हमने राजकुमार और निशा शर्मा से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस डॉगी को बचपन से पाला था उन्हें पता नहीं था कि उनका दोस्त उसे डॉगी के साथ इस तरह करेगा जो उसे दे दिया लेकिन वह उसे अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं राजकुमार जो कारोबारी हैं और उनकी पत्नी निशा शर्मा सर्विस करती हैं उनका कहना है कि अगर उनका डॉगी किसी के पास हो और वह उसे किसी को दिखाई दे तो वह उसके लिए उचित इनाम भी उन्हें देंगे निशा शर्मा कहती है कि वह उसे अपने बच्चों की तरह पालते हैं सबसे बड़ी बात है कि उस डॉगी को दिक्कत है कमर में तो उसका खाना पीना भी अलग है रहन-सहन भी अलग है उन्होंने कहा कि मेरा बच्चा अब मारा मारा फिर रहा है उसके लिए वह जगह-जगह उसे तलाश रही है और भगवान के सामने माथा टेक कर दुआ कर रही हैं किसी तरह से उनका यह डॉगी जो उनके बच्चे की तरह है उन्हें मिल जाए उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके पास और भी डॉगी हैं जिसे वह बिल्कुल बच्चों की तरह पालती हैं

Related Articles

Back to top button