दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति । मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने कार्यक्रम का किया विधिवत् शुभारंभ
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति
मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने कार्यक्रम का किया विधिवत् शुभारंभ
गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की श्रृंखला में आज दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन हुआ, जिसका मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत्त शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभाजन विभीषिका की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विभाजन को दर्शाने वाली किताबें और क्लिपिंग व शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रदर्शनी एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल प्रिंसिपल जो स्वयं विभाजन की त्रासदी झेल चुके परिवार की सदस्य हैं, को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों से आह्वान किया कि बच्चों विभाजन विभीषिका की पुस्तक पड़े तब आपको ज्ञात होगा कि विभाजन से कितना दर्द होता है कितनी तकलीफों से गुजरना पड़ता है विभाजन का दर्द आज भी हमारे हृदय में उठ पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम सबको आपसी सौहार्द के साथ अपने देश के निर्माण के लिए आगे बढ़ाना है और देश की तरक्की के साथ-साथ इसकी रक्षा के लिए सतत समर्पित रहना है।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुमुद चौधरी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण, शिक्षक एवं स्कूली बच्चों तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे