25 से 29 सितंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण को लेकर तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार
25 से 29 सितंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण को लेकर तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार
जिलाधिकारी ने उद्यमी संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों व विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के रजिस्ट्रार/प्रधानाचार्यो एवं बस/टैक्सी/ई-रिक्सा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
जनपद के उद्यमियों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक विस्तार करने का स्वर्णिम मंच उपलब्ध कर रहा है यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक आकर्षण का शानदार प्रदर्शन हो ताकि प्रदेश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हो
यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो से सम्बन्धित विभिन्न एक्टिविटी कराते हुए कॉलेज व स्कूलों में किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन में छात्रों का एक्सपोजर विजिट कराकर उनके स्किल अपग्रेडेशन को बढ़ावा दिया जाए
छात्रों को आयोजन स्थल पर लगने वाले टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, उत्तर प्रदेश की संस्कृति, विभिन्न क्षेत्रों के खान पान, उत्पादों से कराया जाए परिचित
यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान आने वाले निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स के रूट प्लान से बस/टैक्सी/ई-रिक्शा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को कराया जाये अवगत
मानकों के अनुरूप निर्धारित रेट लिस्ट बस/टैक्सी/ई-रिक्सा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाये
गौतमबुद्धनगर। जनपद में 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के रजिस्ट्रार/प्रधानाचार्यो एवं बस/टैक्सी/ई-रिक्शा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुये उद्यमी संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम व वृहद श्रेणी के उद्यमियों व निर्यातकों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रर्दशन किया जायेगा, जोकि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की विशिष्ट पहचान स्थापित करने के साथ ही अन्तर्राराष्ट्रीय व्यापार के नये क्षेत्रों व विपणन सम्भावनाओं के लिए सृजनात्मक होगा एवं उत्तर प्रदेश के परंपरागत व आधुनिक उत्पादों पर केंद्रित एकल बिजनेस का शो विन्डो होगा। प्रदेश के उद्यमियों को अन्तर्राष्ट्रीय खरीददारों से समन्वय स्थापित करते हुये उन्हें व्यापारिक विस्तार करने का स्वर्णिम अवसर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन में देश एवं विदेश के वीवीआइपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा और इस आयोजन में यूपी के सभी सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जायेगें ताकि उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वारा देश-विदेश में विख्यात हो। उन्होंने सभी उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुये बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें ताकि उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक आकर्षण का शानदार प्रदर्शन हो एवं प्रदेश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हों।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के रजिस्ट्रार/प्रधानाचार्यो के साथ बैठक करते हुये कहा कि 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में छात्रों का एक्सपोजर विजिट कराकर उनके स्किल अपग्रेडेशन को बढ़ावा दिया जाए। विश्वविद्यालय, कॉलेज तथा स्कूली छात्रों के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी कराते हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के सम्बन्ध जागरूक करते व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। विश्वविद्यालय, कॉलेज तथा स्कूलों में छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाये एवं छात्रों को आयोजन स्थल पर लगने वाले टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, उत्तर प्रदेश की संस्कृति, विभिन्न क्षेत्रों के खान पान, उत्पादों से कराया जाए परिचय कराया जाये। आयोजित बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के रजिस्ट्रार/प्रधानाचार्यो द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिन पर आयोजक समिति को विचार करने का आग्रह किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बस/टैक्सी/ई-रिक्शा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण की तैयारियों के सम्बन्ध बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि के लिए यातायात व्यवस्था मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के उद्देश्य यातायात रूट प्लान निर्धारित किया जायेगा, जिसका शत् प्रतिशत पालन समस्त बस/टैक्सी/ई-रिक्शा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा ताकि वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि को इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें देश विदेश के लोगों द्वारा प्रतिभाग करने के लिए जनपद में आवागमन किया जायेगा। इसलिए समस्त बस/टैक्सी/ई-रिक्शा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा आवागमन के दौरान अनावश्यक रूप से वाहन के किराये में वृद्धि न करें। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि मानकों के अनुरूप निर्धारित रेट लिस्ट समस्त बस/टैक्सी/ई-रिक्शा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मिशयल वाहन स्वामियों के द्वारा निर्धारित किराया से ज्यादा किराये की वसूली की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी का आह्वान किया कि उपरोक्त कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के विकास को प्रदर्शित करने का एक बेहतर प्लेटफार्म होगा। सभी का अपने-अपने स्तर से इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग किया जाना अपेक्षित है।
आयोजित बैठक में सीईओ आईईएमएल सुदीप सरकार द्वारा यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का दूसरा संस्करण अपने पहले संस्करण की सफलता पर आधारित है और यह बड़े पैमाने और प्रभाव के साथ होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन अपनी पहुंच और व्यापार संभावनाओं को व्यापक बनाने की आकांक्षा रखता है, जिसमें उत्तर प्रदेश में निर्मित और तैयार किए गए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जिनमें वैश्विक बाजार में अपार संभावनाएं हैं। भारत और विदेश के बी2बी और बी2सी खरीदारों के लिए एक गतिशील मंच होगा, जो उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, सरकारी एजेंसियां और अन्य हितधारक इन उत्पादों का अन्वेषण करेंगे और उन्हें अधिकतम लाभ के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यह सिर्फ एक व्यापार मेला नहीं है यह उत्तर प्रदेश की प्रगति की एक मिसाल है, इसकी धरोहर का उत्सव है, और उत्तर प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक मान्यता दिलाने की दिशा में एक कदम है। इस महत्वपूर्ण बैठक में डीसीपी रवि शंकर निम, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, एसीईओ ग्रेटर नोएडा आशुतोष द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, एआरटीओ सियाराम वर्मा सम्बन्धित अधिकारीगण एवं प्रतिष्ठित उद्यमी संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों व विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के रजिस्ट्रार/प्रधानाचार्यो एवं बस/टैक्सी/ई-रिक्सा यूनियन के वरिष्ठ प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।