प्रदीप भाटी बने सहारनपुर-मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के प्रभारी
प्रदीप भाटी बने सहारनपुर-मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के प्रभारी

ग्रेटर नोएडा – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने एक पत्र जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी को मेरठ- सहारनपुर खंड स्नातक चुनाव निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी नामित किया है। इसी वर्ष होने वाले विधान परिषद सदस्य मेरठ सहारनपुर खंड स्नातक निर्वाचन के होने वाले चुनाव की तैयारी के मद्देनजर प्रदीप भाटी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रमेन्द्र भाटी को प्रत्याशी घोषित किया है। अब प्रदीप भाटी पर चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी। प्रदीप भाटी मूलतः गौतम बुद्ध नगर जिले के देवटा गांव के निवासी है और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। उनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पार्टी हाई कमान ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके प्रदीप भाटी ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे।



