GautambudhnagarGreater noida news

“इतिहास के आईने में महिलाएं” विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

“इतिहास के आईने में महिलाएं” विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला संकाय (इतिहास विभाग) में “इतिहास के आईने में महिलाएं” विषय पर एक विचारोत्तेजक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की भूमिका, संघर्ष, योगदान और उपलब्धियों को जनमानस के समक्ष लाना था।इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शोधपूर्ण एवं रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से ऐतिहासिक कालखंडों में महिलाओं की सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक भागीदारी को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में अपाला, घोषा, गार्गी, मैत्रेई, रजिया सुल्तान, पन्ना धाय, रानी अवंतीबाई, अहिल्या बाई होलकर, कित्तूर की रानी चेन्नमा, रानी वेलु नाचियार, तिलेश्वरी, बरुआ, नीरा आर्य, दुर्गा

भाभी, सरस्वती राजमणि, अजीजन बाई, मीराबाई, रानी लक्ष्मीबाई, सावित्रीबाई फुले, बेगम हजरत महल आदि अनेक प्रेरणादायी महिलाओं के योगदान को दर्शाया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल द्वारा फीता काट कर किया गया। अपने वक्तव्य में उन्होंने महिलाओं के इतिहासबोध और समकालीन सशक्तिकरण के मध्य गहरे संबंध को रेखांकित किया। साथ ही छात्र छात्राओं के रचनात्मक प्रदर्शन की सराहना की। छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र और भी रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ने और महाविद्यालय तथा राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स जी ने इतिहास की विदुषी महिलाओं से प्रेरणा लेकर शिक्षित और सशक्त बनने की सीख दी तथा छात्रों की रचनात्मकता की विशेष सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कहा गया। इस आयोजन का संयोजन डॉ. नाज परवीन सहायक आचार्या (इतिहास) द्वारा किया गया, जिसमें संकाय सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। छात्र-छात्राओं व आगंतुकों ने इस प्रदर्शनी को अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी बताया। पोस्टर प्रदर्शनी में इतिहास विषय के लगभग 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान बी. ए. 6th सेमेस्टर की छात्रा कुमारी निशिता नागर ने, द्वितीय स्थान कुमारी मानसी एवं तृतीय स्थान कुमारी राखी नागर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. रश्मि जहां, डॉ. शिखा , डॉ. कोकिल, डॉ. अनुज कुमार भड़ाना, डॉ. राजीव, डॉ. अजमत आरा, डॉ. प्रशांत कन्नौजिया, मिस नगमा सलमानी, डॉ. संगीता रावत, डॉ. निशा शर्मा, प्रीति शर्मा, डॉ. रेशा, मिस्टर अमित नागर, शशि नागर, डॉ. प्रीति सेन, मिस काजल कपासिया आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button