GautambudhnagarGreater Noida

फूल मंडी फेस-2 ग्रेटर नोएडा से समस्त 1852 बूथों के लिए ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियों हुई रवाना।पोलिंग पार्टियों रवाना होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त रही उपस्थित।

फूल मंडी फेस-2 ग्रेटर नोएडा से समस्त 1852 बूथों के लिए ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियों हुई रवाना।

पोलिंग पार्टियों रवाना होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त रही उपस्थित।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद में बनाए गए कुल 1852 बूथ बनाए गए।

जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 82 हजार 177

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को होने वाले मतदान हेतु आज फूल मंडी फेस-2 नोएडा से जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में जनपद के समस्त 1852 बूथों के लिए ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप मतदान संपन्न कराएंगी।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 1852 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 51 मॉडल बूथ, 07 महिलाओं द्वारा प्रबंधित बूथ, 04 दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित बूथ, 04 युवाओं द्वारा प्रबंधित बूथ सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 164 वल्नरेबल एवं 165 क्रिटिकल बूथ हैं। जनपद में अब तक 1882177 कुल महिला, पुरुष एवं ट्रांसजेंडर मतदाता है, जिसमें 61-नोएडा के 437812 पुरुष, 345047 महिला एवं 13 ट्रांसजेंडर, 62-दादरी के 397652 पुरुष, 331757 महिला एवं 72 ट्रांसजेंडर, 63-जेवर के 200082 पुरुष, 169725 महिला एवं 17 ट्रांसजेंडर मतदाता है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में कुल 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जिसमें 61 नोएडा के 36, 62 दादरी के 42 एवं 63 जेवर के 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। इसी प्रकार कुल 26 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जिसमें 61 नोएडा के 1062 दादरी के 10 तथा 63 जेवर के 06 जोनल मजिस्ट्रेट हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप संपन्न कराई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा निर्वाचन को प्रभावित करने का कार्य किया जाएगा तो उस व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button