अंबेडकर-अखिलेश वाले पोस्टर पर सियासी उबाल, बीजेपी ने गौतमबुद्धनगर में किया प्रदर्शन
अंबेडकर-अखिलेश वाले पोस्टर पर सियासी उबाल, बीजेपी ने गौतमबुद्धनगर में किया प्रदर्शन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी ने गौतमबुधनगर जिला मुख्यालय पर मार्च प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया गया बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर अमर रहें के नारों के साथ ,एवं बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विरोध किया गया जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान लगातार किया जा रहा है,एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने अपनी तुलना संविधान निर्माता बाबा साहब डा,भीमराव अंबेडकर से की, जो कृत्य अति निंदनीय है।भारतीय जनता पार्टी उसका विरोध करती है इस निन्दनीय कृत्य के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देश अनुसार प्रदेश व्यापी सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है
जनपद गौतमबुद्धनगर में भी जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) पर विशाल मार्च प्रदर्शन किया गया है । वरिष्ठ नेता विजय गौतम ने कहा कि सपा द्वारा पहले से ही दलित समाज का उत्पीड़न शोषण समाजवादी पार्टी करती रही है पर अब बाबा साहेब का अपमान किया है बाबा साहेब समस्त दलित समाज के मसीहा है दलित समाज इनको सबक़ सिखाने का काम करेगा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी व ज़िला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने कहा सपा कांग्रेस पहले से ही बाबा साहेब का अपमान करती रहीं है ये उनकी ओछी राजनीति है जिसको अब दलित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा इस अवसर पर मुख्यरूप से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी सुशील भाटी एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी पवन रावल पवन नागर ज़िला मंत्री विकास चौधरी रवि जिन्दल कपिल गुर्जर सतीश गुलिया महेश शर्मा संदीप शर्मा मनोज भाटी विजय रावल अमन कोशिक सचिन गौतम गीता सागर नीतीश भाटी राजीव सिंघल पंकज शर्मा मुकेश चौहान संजय भाटी ईश्वर वर्मा सुनील सौनक राजेश ठेकेदार मानकचंद शर्मा आदि समस्त पदाधिकारी गण,मंडल,मोर्चे,प्रकोष्ठ,विभाग भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे