कासना साइट-5 में “पुलिस सुरक्षा बैठक” का हुआ आयोजन।
कासना साइट-5 में “पुलिस सुरक्षा बैठक” का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा ।साइट-5, कासना, ग्रेटर नोयडा स्थित श्रीराम टेस्टिंग लैब के ऑफिस में नवागत कासना पुलिस चौकी इंचार्ज,सब इंस्पेक्टर ललिता चौहान के साथ साइट-5 अंतर्गत आने वाले उद्यमी बंधुओं के द्वारा एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे तकरीबन 20 उद्यमियों से परिचय के साथ ही सुरक्षा, अतिक्रमण एवं अवैध झुग्गी-बस्तियों की समस्याओं से चौकी इंचार्ज को अवगत कराया गया I चौहान ने गंभीरता से सुना एवं इनके क्रमशः निराकरण का वायदा किया I
चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ललिता चौहान ने सभी उपस्थित महानुभाओं से वृक्षारोपण करने का विशेष आग्रह किया, जिसे शपथ के रूप में सबने स्वीकार किया Iइस सुरक्षा वार्ता में सामाजिक सेवा फाउंडेशन सेडा के अध्यक्ष आरपी सिंह राणा के अतिरिक्त निदेशक श्रीराम लैब सुजीत तिवारी, लघु उद्योग भारती के विशेष प्रतिनिधि संजय बत्रा, प्रोपराईटर ए एम सर्विसेज, मदन सिंह, एसबीडी फर्नीचर एवं जेडी कारपोरेशन से क्रमशः सतीश सिंह एवं प्रकाश नारायण देव के साथ ही अन्य उद्यमी यथा बन्धु सुनील त्यागी, केएम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बीरेंदर कुमार, परमिंदर कुमार तथा संदीप सिंह आदि में भाग लिया I