GautambudhnagarGreater noida news

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर 126 का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारीगण को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर 126 का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारीगण को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर 126 का वार्षिक निरीक्षण किया गया, उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी व हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने व लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी करने हेतु निर्देशित दिया गया।

इसके बाद उनके द्वारा हवालात, मेस व साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का अविलंब गुणवक्तापूर्ण निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया।थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी रजिस्टरों को पूर्ण व सही तरीके से रखरखाव रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी को सभी आने वाले नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व लोगों से मृद व्यवहार करने, जनशिकायतों को समयपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु एवं सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द समापन करने, पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।*
साथ ही पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना सेक्टर 126 के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और उपस्थित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे थाना जल्द से जल्द अपने नए भवन में स्थानांतरित होकर जनता को और अधिक सुलभ व प्रभावी पुलिस सेवाएँ प्रदान कर सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारीगण एवं निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और जल्द से जल्द इसे पूर्ण करने हेतु ठोस कदम उठाने की बात कही।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा सलामी गार्द व थाने पर नियुक्त 02 उपनिरीक्षक व एक महिला मुख्य आरक्षी तथा 03 ग्राम चौकीदारों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला व आईपीएस कृतिका शुक्ला, एसीपी नोएडा प्रथम प्रवीण कुमार उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button