पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जन सुनवाई के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जन सुनवाई के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
बिलासपुर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जन सुनवाई के माध्यम से जागरूक करते हुए प्रेम भाव के साथ समस्याओं के हल की अपील की।
एसीपी उमेश यादव ने बताया कि जुनेदपुर गांव में जन सुनवाई करते हुए गांव में होने वाली पानी के निकास को लेकर, रास्ते को लेकर, पारिवारिक विवाद, व अन्य विवाद सुने गए तथा ठंड व कोहरे के कारण होने वाली घटनाओं के बारे में सुझाव दिए गए तथा ग्राम सुरक्षा समिति रात्रि एलर्ट रहने के लिए कहा गया।
इस दौरान बिलासपुर चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुमार, म0उ0नि0 प्रिया राजपूत बीरसिंह नागर, श्रीपाल, इंद्रजीत भगत, जति नागर, सौरभ , भंवर नागर,अनिल, नबाब सिंह, राकेश नागर, ब्रह्म , ब्रह्मपाल सिंह, बलवा, सूबे नागर, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।