GautambudhnagarGreater noida news

पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जन सुनवाई के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक

पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जन सुनवाई के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक

बिलासपुर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जन सुनवाई के माध्यम से जागरूक करते हुए प्रेम भाव के साथ समस्याओं के हल की अपील की।

एसीपी उमेश यादव ने बताया कि जुनेदपुर गांव में जन सुनवाई करते हुए गांव में होने वाली पानी के निकास को लेकर, रास्ते को लेकर, पारिवारिक विवाद, व अन्य विवाद सुने गए तथा ठंड व कोहरे के कारण होने वाली घटनाओं के बारे में सुझाव दिए गए तथा ग्राम सुरक्षा समिति रात्रि एलर्ट रहने के लिए कहा गया।
इस दौरान बिलासपुर चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुमार, म0उ0नि0 प्रिया राजपूत बीरसिंह नागर, श्रीपाल, इंद्रजीत भगत, जति नागर, सौरभ , भंवर नागर,अनिल, नबाब सिंह, राकेश नागर, ब्रह्म , ब्रह्मपाल सिंह, बलवा, सूबे नागर, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button