GautambudhnagarGreater NoidaGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बुधवार को (कल) प्रधानमंत्री आगमन के चलते सुबह सात से शाम 4 बजे तक जिले में डायवर्ट रहेगा यातायात।

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बुधवार को (कल) प्रधानमंत्री आगमन के चलते सुबह सात से शाम 4 बजे तक जिले में डायवर्ट रहेगा यातायात

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में बुधवार (कल) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय इलेक्ट्रॉनिका इंडिया, प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया और सेमीकॉन इंडिया -2024 का उद्घाटन करेंगे। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के आसपास बुधवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके है।डायवर्जन के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहनों का एक्सपो मार्ट के आसपास प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई मालवाहन वाहन आस-पास दिखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल निकाला जाएगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर फोन कर कर सकते हैं तुरंत सहायता दी जाएगी।

देखें कैसा रहेगा डायवर्जन।

-चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस वे के रास्ते ग्रेटर नोएडा आने वाले लोगों को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चैक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चैक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी-1 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी-3 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-सेक्टर-37 से एक्सप्रेस वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा।

-आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गंतव्य को जा सकेगा।

-सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-पी-3 गोलचक्कर से परीचैक होकर सूरजपुर व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हरनंदी कट से सेक्टर-151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य को जा सकेगा।

-जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यूटर्न से डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएससी मार्ग व एलिवेटेड मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चैक से डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बार्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-गोलचक्कर चैक सेक्टर-15 की ओर से सेक्टर-14ए फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चैक से डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बार्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन हरनंदी कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुश्ता रोड होकर एक्यूरेट कालेज तिराहा से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपो मार्ट जा सकेगे।

-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपो मार्ट जा सकेगे।

-सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोल चक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपो मार्ट जा सकेगे।

-परी चौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे।

-परीचौक की ओर से आने वाले वाहन जगत फार्म गोल चक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से

पार्किंग की है व्यवस्था
-बड़े गोलचक्कर के अंदर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर केसीसी, जुबलिएंट, यूनाइटेड कालेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

-प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाले वाहन एक्सपो मार्ट गेट नंबर-3 से प्रवेश कर पिक एंड ड्राप कर गेट नंबर-7 से बाहर निकलकर योगी गोलचक्कर से दाहिने होकर भारत राम ग्लोबल स्कूल तिराहे से जीएल बजाज की सर्विस रोड से होते हुए नासा गोल चक्कर की पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

-एक्सपो मार्ट एवं आस-पास ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी अपने वाहनों को केवी मार्ट के पीछे सड़क के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे।

Related Articles

Back to top button