GautambudhnagarGreater noida news

द ड्रीम स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी 8 वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए ओडिशा रवाना,विधायक धीरेंद्र सिंह ने दी शुभकामनाएँ 

द ड्रीम स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी 8 वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए ओडिशा रवाना,विधायक धीरेंद्र सिंह ने दी शुभकामनाएँ 

ग्रेटर नोएडा/जेवर।द ड्रीम स्पोर्ट्स अकादमी, के होनहार खिलाड़ियों को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभकामनाएं देकर ओडिशा के लिए रवाना किया। यह खिलाड़ी 8वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, जो कि 30 व 31 दिसंबर को राउरकेला, ओडिशा में आयोजित होगी, में प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की तथा ट्रैकसूट भेंट कर जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, जो गर्व की बात है।द ड्रीम स्पोर्ट्स अकादमी के कोच प्रदीप कुमार ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग खिलाड़ियों के मनोबल को और अधिक मजबूत करता है। वहीं टीम मैनेजर रोहित नागर ने बताया कि टीम पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।इस प्रतियोगिता में अकादमी से कार्तिक, सुभी, सोनाक्षी, प्राची, मदीना, नितिन, शिवम, प्रदीप, अंकित, सुषांत, मयंक एवं यश राजदान भाग ले रहे हैं।अकादमी परिवार एवं क्षेत्रवासियों ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button