GautambudhnagarGreater noida news

लॉयड कॉलेज के बी एड छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

लॉयड कॉलेज के बी एड छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

ग्रेटर नोएडा। लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के बी एड छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ। लॉयड का जयपुरिया ग्रुप के साथ तीसरा प्लेसमेंट कार्य्रक्रम है। लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन मि मनोहर थैरानी ने जयपुरिया ग्रुप से शिप्रा राठी और उनकी सहायक अनुजा मल्होत्रा का स्वागत किया। उन्होने कहा कि समाज के लिए बेहतर शिक्षकों को तैयार करने में हमारे एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर का बहुत योगदान है। बदलती परिस्थितियों के साथ भाषाई कौशल और शिक्षण कौशल के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण का अनुभव अभ्यर्थियों के चयन में बहुत सहायक होता है।

हमें गर्व होता है कि हमारे संस्थान से बी एड करने वाले विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल का सही उपयोग कर रहे है और जीविकोपार्जन कर रहे है।संकाय प्रभारी डॉ विजय परमार और उनकी टीम का का कहना है कि अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तरह बी एड कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए ग्रेटर नोएडा में इस तरह की पहलकदमी लॉयड इंस्टीट्यूट के द्वारा की गई है। कोर्स कॉर्डिनेटर मि योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार की शुरूआत कोर्स को जीवन्त बनाती है और टीचर एजुकेशन प्रोफेशन के प्रति अभ्यार्थियों के नज़रिए में बदलाव लाती है। यकीनन प्राइवेट सैक्टर में रोज़गार के अवसरों की खोज और योग्य और अनुभवी प्रतिभाओं से पूर्ति के प्रयास को सार्थक बनाती है।

Related Articles

Back to top button