आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में फार्मा फेस्ट का हुआ आयोजन
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में फार्मा फेस्ट का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
(ग्रेटर नोएडा) नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में स्पर्धा-23 फार्मा फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली-एनसीआर के लॉयड कॉलेज, एचआईएमटी, आईईसी, राम-ईश इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, मैट्रो कॉलेज सहित 10 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार का स्वागत कॉलेज ऑफ फॉर्मेंसी के डॉयरेक्टर डॉ नकुल गुप्ता ने तुलसी का पौधा देकर किया। वहीं वष्ठिठ अतिथि के रूप में एमाटॉमी अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर सुशील कुमार व मीतू अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संगीत, रंगोली, वॉलीबाल, बैडमिंटन, डांस, फैशन शो सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और छात्रों द्वारा 51 कॉपी राइट्स और 11 पेटेंट का सेलिब्रेशन भी किया गया। इस मौके पर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर डा. के. के. पालीवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।