GautambudhnagarGreater noida news

वैश्य समाज ग्रेनो के लोगों ने किया जिलाधिकारी का स्वागत व जन्माष्टमी महोत्सव के लिए किया आमंत्रित 

वैश्य समाज ग्रेनो के लोगों ने किया जिलाधिकारी का स्वागत व जन्माष्टमी महोत्सव के लिए किया आमंत्रित 

ग्रेटर नोएडा ।श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों ने आज प्रातः कलेक्ट्रेट पहुँचकर DM मेधा रुपम का स्वागत किया व उन्हें जन्माष्टमी कार्यक्रम के के आमंत्रित किया।वैश्य समाज के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि वैश्य समाज की बेटी द्वारा गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी पद को सुशोभित करना समाज के लिये गौरव की बात है। समाज की खुशी से उन्हें अवगत कराने के उद्देश्य से आज समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र, गुलदस्ता व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा भेंट की।संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष नवनिर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में 15 व 16 अगस्त को भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें बांके बिहारी जी का फूल बंगले के साथ साथ अनेकों मंदिर व कृष्ण लीला की झांकियां भी सजाई जायेंगी। उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिये भी उन्हें आमंत्रित किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर पहुंचने की सहमति प्रदान की।

मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि 15 व 16 अगस्त को होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव में सांय 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक मंदिर में नगरवासी दर्शन कर सकेंगें।इस अवसर पर पुष्पेंद्र अग्रवाल, अमित गोयल, आशीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, शुभम सिंघल, कपिल गर्ग , मनु जिंदल व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button