Bulandshahr

बुलंदशहर की होनहार छात्रा मिस्बाह बिलाल सैफी के एम कॉम में टॉपर्स बनने की खुशी में समाज के लोगों ने किया सम्मानित

बुलंदशहर की होनहार छात्रा मिस्बाह बिलाल सैफी के एम कॉम में टॉपर्स बनने की खुशी में समाज के लोगों ने किया सम्मानित

शफी मौहम्मद सैफी

बुलंदशहर । शिकारपुर रोड मरदान मस्जिद के पास सैफी समाज की होनहार छात्रा मिस्बाह बिलाल सैफी के एम कॉम में टॉपर्स बनने की खुशी में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सैफी समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए इस मौके पर मिस्बाह को सभी ने सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद डॉक्टर आरिफ कमाल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि इस बच्चे ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया और ऐसी प्रतिभाओं को और हौसला अफजाई की जरूरत है इस मौके पर मुंबई से आए आर जे अरमान ने कहा कि इस बेटी ने अपने परिवार और अपने क्षेत्र का नाम बहुत दूर-दूर तक रोशन किया है क्योंकि हजारों बच्चों में उसने टॉपर्स का मुकाम हासिल किया है
इस मौके पर डॉ वकील सैफी ने कहा कि यह मुकाम हासिल करना बड़े गर्व की बात है इस मौके पर मिस्बाह के भाई शादान बिलाल और चाचा फरहद इरफान ने कहा कि उन्हें मिसबाह बिलाल सैफी की इस कामयाबी पर फ़ख़्र है और वह है उसके हर कदम में उसके साथ हैं इस मौके पर अरशद खान ने कहा कि उन्हें मिस्बाह की कामयाबी पर फ़ख़्र है उसने बुलंदशहर का नाम रोशन किया है बड़ी कामयाबी हासिल करके उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है इस मौके पर मिस्बाह बिलाल सैफी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उसकी इस कामयाब में उसके परिवार के अलावा उसके पिता मरहूम हाजी बिलाल सैफी का महत्वपूर्ण रोल है जो अब इस दुनिया में नहीं है 2 महीने पहले उनकी मौत हो गई थी उन्होंने कहा कि वह पीएचडी करना चाहती है और उन्होंने कहा कि कोई भी हो उसे अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए इस मौके पर शौकीन सैफी, हाजी अलीमुद्दीन सैफी, फरहद इरफान, मास्टर यासीन सैफी, मास्टर असगर अली सैफी, मकसूद आदम एडवोकेट, आसिफ सैफी, डॉक्टर आरिफ कमाल सैफी, डॉक्टर नासिर हुसैन, डॉक्टर वकील सैफी, आरजे अरमान, आसिफ सैफी, पत्रकार शफी मोहम्मद, पत्रकार जाहिद अली खान, अली हसन सैफी, शौकत सैफी आदि शामिल रहे इस मौके पर मिसबाह बिलाल सैफी को उनकी उपलब्धि पर बहुत शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई

Related Articles

Back to top button