GautambudhnagarGreater noida news

करोड़ों रुपए खर्च करके भी लोगों को नहीं मिल रही सुविधा, डेल्टा 2 में घर में निकला सांप

करोड़ों रुपए खर्च करके भी लोगों को नहीं मिल रही सुविधा, डेल्टा 2 में घर में निकला सांप

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी.ने बताया कि
सेक्टर डेल्टा-2 कम्प्लीशन की साफ़ सफ़ाई नहीं होने से साँपो का जमावड़ा लग रहा है हर रोज़ घरों में साँप पहुँच रहे है रविवार को फिर k-135 में वासवेशन के पास देखा गया जिससे सेक्टर डेल्टा-2 में भय का माहोल बना हुआ है अप्रिय घटना होंने से बचगयी जैसे ही वासवेशन के पास खाना खाके घरों में महिला बच्चे बुजुर्ग पहुंचे वहां सांप दिखाई दिया परिवार के लोग डरे सहमे है उन्होंने मुझे फ़ोन किया फारेस्ट की टीम बुलवाने के लिए फ़ोन पर सूचना दी। मनीष भाटी ने बताया कि इंस्पेक्टर राम अवतार को डेल्टा-2 में 1-10-2024 को एक पत्र के माध्यम से सेक्टर डेल्टा-2 की समस्याओं से अवगत कराया था समस्याए जस की तस बनी हुई सेक्टर वासी करोड़ों रुपये खर्च करके मकान लेता है सुविधा गाँव से भी ख़राब है कोई भी कार्य धरातल पर नहीं है सेक्टर डेल्टा-2 का बहुत बुरा हाल है

Related Articles

Back to top button