GautambudhnagarGreater Noida

ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों के पार्क होंगे दुरुस्त,उद्योग बंधु की बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों के पार्क होंगे दुरुस्त,उद्योग बंधु की बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने दिए निर्देश

औद्योगिक सेक्टरों में क्योस्क खोलने की मांग भी जल्द होगी पूरी

समस्याएं हल करने को उद्योग बंधु की मासिक बैठक का भी निर्णय

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों में बने पार्कों की दशा जल्द सुधारी जाएगी। उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के खानपान के लिए क्योस्क भी बनाए जाएंगे। बरसात के बाद टूटी हुई सड़कें भी रिपेयर की जाएंगी। उद्यमियों के साथ माह में एक बार बैठक कर समस्याएं हल की जाएंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने सोमवार को उद्योग बंधु की बैठक में यह आश्वासन दिया है। एसीईओ ने सभी विभागों को उद्यमियों की शिकायतों को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए।उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को बोर्ड रूम में उद्योग बंधु की बैठक हुई। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में उद्यमी और उनसे जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टरों के पार्कों की दशा ठीक न होने की शिकायत की। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने हॉर्टिकल्चर के प्रभारी ओएसडी एनके सिंह से सभी औद्योगिक सेक्टरों के पार्कों को मेनटेन कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने उद्यमियोें से इन पार्कों की देखभाल करने की जिम्मेदारी उठाने की भी अपील की। इसके लिए उद्यमियों ने सहमति जताई है। उद्यमियों ने बताया कि कई सेक्टरों में सड़कें खराब हो रही हैं। एसीईओ ने इन सभी सड़कों कोे चिंहित कर रिपेयर करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा के सभी औद्योगिक सेक्टरों में साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे। उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टरों में सफाई व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत की। इस पर एसीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी संतोष कुमार से औद्योगिक सेक्टरों में डस्टबिन रखवाने और साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने को कहा। पानी की आपूर्ति न होने के बावजूद बिल आने की भी शिकायत सामने आई। एसीईओ ने जल विभाग को इसे प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उद्यमियों ने उद्योगों की समस्याओं को शीघ्र हल करने के लिए उद्योग बंधु की प्रत्येक माह बैठक कराने की मांग की, जिस पर एसीईओ ने भी हामीं भर दी है। इसके अलावा उद्यमियों ने उद्योगों के लिए भी एकमुश्त समाधान योजना लाने, नो-ड्यूज सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को सरल बनाने, उद्योग विभाग में एकाउंटेंट की तैनाती करने आदि मागें भी एसीईओ के समक्ष रखीं। एसीईओ ने इन मांगों पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही औद्योगिक सेक्टरों में बेहतरीन कार्य करने वाले संगठनों को सम्मानित करने की भी बात कही है। बैठक में महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी संतोष कुमार, ओएसडी नवीन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम चौधरी के अलावा उद्यमियों की तरफ से एलबी सिंह, केपी सिंह, संजय बत्रा, अमित उपाध्याय, राकेश अग्रवाल, विशारद गौतम, जेड रहमान, मोहन सिंह, विशाल गोयल, अभिषेक पाल, आदित्य घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button