एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर पर पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता खिलाडियों का हुआ सम्मान
एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर पर पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता खिलाडियों का हुआ सम्मान
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो के सेक्टर गामा-2 स्थित एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर पर शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता खिलाडियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें खिलाडियों का ढोल-नगाडे और फूल माला पहना कर जारदार स्वागत किया गया। एडवांस फिजियोथरेपी सेंटर के चैयरमेन डॉक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि परिस 2024 में पैरालंपिक में देश के खिलाडियों ने 29 पदक जीत कर देश दुनिया में देश का नाम किया था। इस कड़ी में शुक्रवार को सेक्टर गामा-2 स्थित एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर की ओर से विजेता खिलाड़यों का स्वागत सम्मान समारोह किया गया। डॉक्टर की टीम ने ढोल –नगाडों के साथ फूल माला पहना ओर उपहार देर कर सम्मान किया किया ।
इस कार्यक्रम में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जितने वाले सुमित अतिंल ने बताया कि खेल में फिजियोथेरेपी का अहम रोल होता हैं। इसके सहारे से ही मेडल जिते जा सकते हैं। वहीं एडवांस फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में 6 पैरालंपिक विजेता खिलाडी पहुचें हैं सुमित अंतिल, नवदीप, योगेश कथुरिया, प्रणव सुरमा, निरज यादव, साक्षी कसाना,सुंदर गुर्जर, अशोक आदि खिलाडियों को भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान डॉक्टर सुरेश नगार, नितिन कुमार, सजय भाटी, डॉक्टर मोहित, डॉक्टर शिव कुमार, डॉक्टर उमा, डॉक्टर अनु, डॉक्टर विपिन कुमार, डॉक्टर सौरभ, आदि लोग मौजूद रहे ।