बीपीबीडी इंटरनेशनल एकैडमी दनकौर में पेरेंट्स मीटिंग व एग्जीबिशन का हुआ आयोजन
बीपीबीडी इंटरनेशनल एकैडमी दनकौर में पेरेंट्स मीटिंग व एग्जीबिशन का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बीपीबीडी इंटरनेशनल एकेडमी में’ STEAM FUSION’ नाम की एग्जीबिशन का आयोजन पीटीएम के साथ किया गया। इस एग्जीबिशन की टीम बच्चों के डिफरेंट इंटरेस्ट के जैसी ही थी जैसे कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी कहती है कि बच्चों की पढ़ाई बच्चों के हिसाब से भी करनी चाहिए तो हमने उसी प्रकार हर बच्चे को उसके इंटरेस्ट के हिसाब से क्षेत्र दिया। जैसे साइंस के बच्चों ने बहुत सारे वर्किंग मॉडल्स बनाए, जिनमें वर्किंग चंद्रयान का मॉडल, वर्किंग फाउंटेन, वर्किंग हर्ट, रोबोट, इस तरह से मॉडल्स थे। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने डिफरेंट कंट्रीज को प्रेजेंट किया, जिसमें जिंबाब्वे साउथ अफ्रीका को पेश किया गया। इसके अलावा बहुत ही अच्छा मैजिक शो ऑर्गेनाइज किया गया। बहुत सारी लैंग्वेज डिफरेंट डिफरेंट कंट्रीज की लैंग्वेज बच्चों ने बोली थी जिसमें फ्रेंच, अमेरिकन ,चाइनीस ,अरेबियन संस्कृत, जर्मन,भाषाएं शामिल थी, जिसकी हिन्दी और इंग्लिश कनवर्टर के साथ में बच्चों ने उन सारी भाषाओं को प्रस्तुत किया। इसके अलावा हिंदी की साहित्य शाला बनाई गई। बच्चों का अल्फाबेट रैंप शो भी था जो कि प्ले के बच्चों ने किया। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट, जंगल सफारी नेशनल सिंबल्स भी शो किए गये।जो बच्चे कला में अच्छे थे उनके लिए कला का पूरा एक कमरा बनाया गया इसके अलावा जो बच्चे योग मैं अच्छे थे उन्होंने योगा एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया है जो डांस में अच्छा थे उन्होंने zumba एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया सभी का प्रदर्शन बहुत खुबसूरती से किया गया इसके अलावा बहुत सारे ऐसे खेल थे जो इंग्लिश मे प्रेजेंट किये गये जिसमें बहुत सारे बच्चों ने पार्टिसिपेट किया तो कुल मिलाकर बहुत ही अच्छी गतिविधि थी