GautambudhnagarGreater noida news

दादरी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर गांव से मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत

दादरी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर गांव से मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत

ग्रेटर नोएडा ।दादरी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर गांव से आज मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण मजदूरों, किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा के मूल स्वरूप, उनके अधिकारों तथा केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे बदलावों के दुष्परिणामों से अवगत कराना है।आयोजित पंचायत स्तरीय बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुष्यन्त नागर ने की, जबकि बैठक के संयोजक जिला सचिव नीतीश चौधरी रहे। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, मनरेगा श्रमिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और मनरेगा को कमजोर किए जाने के प्रयासों पर गहरी चिंता व्यक्त की।बैठक की अध्यक्षता कर रहे दुष्यन्त नागर ने कहा, मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के सम्मान, रोजगार और आजीविका की गारंटी है। केंद्र सरकार द्वारा इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर इसे कमजोर करने की साजिश की जा रही है। पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाकर हम ग्रामीण जनता को एकजुट करेंगे और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बचाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।बैठक के संयोजक नीतीश चौधरी ने कहा, मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन रोकने और गरीब परिवारों को आर्थिक संबल देने का काम किया है। आज जरूरत है कि हर गांव, हर पंचायत में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत यह अभियान दादरी, नोएडा व जेवर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों और गाँवों में चलाया जाएगा और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में दादरी, नोएडा और जेवर विधानसभा क्षेत्रों की अन्य पंचायतों में भी इसी तरह की जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि मनरेगा को कमजोर करने के हर प्रयास का संगठित और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जा सके। कल सादुल्लापुर में मनरेगा बचाओ संग्राम की अगली बैठक होगी। बैठक में धर्मपाल तंवर, मुकेश शर्मा उपाध्यक्ष, रिजवान चौधरी उपाध्यक्ष , दुष्यंत नागर प्रवक्ता, नीतीश चौधरी, सुबोध भट्ट, धर्म सिंह जीनवाल चेयरमैन एससी एसटी प्रकोष्ठ, अरुण गुर्जर, रमेश वाल्मीकि, अरविंद रेक्सवाल गजन प्रधान, धीरा सिंह, रमेश जीनवाल, अमित, वेद गुर्जर, सुशील कुमार, राजकुमार तंवर, देवेंद्र तंवर, मुन्ना खां, पंकज बंसल, ओमेंद्र तंवर, सरजीत तंवर, पंकज तंवर, मोनू यादव, आदित्य, गौरव, यश, कामेश्वर, गोलू तंवर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button