पैकेजिंग उद्योग के बड़े ब्रांड पलक टेप्स प्राइवेट लिमिटेड ने मनाई अपनी सिल्वर जुबली।
पैकेजिंग उद्योग के बड़े ब्रांड पलक टेप्स प्राइवेट लिमिटेड ने मनाई अपनी सिल्वर जुबली।

शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर पैकेजिंग उद्योग से जुड़े पलक टेप प्राइवेट लिमिटेड ने अपने उद्योग के सफल 25 वर्ष पूरे होने की यात्रा के उपलक्ष्य में अपने सभी सहयोगी, ग्राहकों, मित्रों एवं आईआईए के सानिध्य में रॉयल हैबिटेट सेंटर ग्रेटर नोएडा में हर्षौल्लास के साथ एक भव्य उत्सव आयोजित किया।

व्यापार में आए उतार चढ़ावों में उन्होंने सभी के सहयोग से इस उद्यम की निरंतरता, गुणावता, ग्राहकों की संपूर्ण संतुष्टि को ही अपनी प्राथमिकता में बनाए रखा ।पैकेजिंग उद्योग में अहम स्थान रखने वाले सरबजीत सिंह ने विस्तार से बताया कि जुनून, निरंतर कड़ी मेहनत, कड़ा अनुशासन,परिवार,मित्र आदि सभी का सहयोग ही उनकी प्रेरणा शक्ति बने हैं ।oउनके उत्पाद को जो भी ग्राहक कंज्यूम कर रहे हैं वे हमारे उत्पाद की गुणावता से पूर्णतः संतुष्ट हैं, ये ही हमारी वास्तविक कमाई गई पूंजी है, हम इसी के प्रति समर्पित रहेंगे, भविष्य में हम येड़ा क्षेत्र में एक एक्सपोर्ट उत्पाद की नई यूनिट लगाने जा रहे है जिससे घरेलू और निर्यात की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा ।
इस अवसर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमी सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया,चेयरमैन राकेश बंसल एवं टीम ने सरबजीत जीत सिंह एवं समस्त पलक टेप को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।



