GautambudhnagarGreater noida news

पहल संस्था ने जरूरतमंद परिवारों के लिए किया प्रसाद का वितरण

पहल संस्था ने जरूरतमंद परिवारों के लिए किया प्रसाद का वितरण

ग्रेटर नोएडा ।पारुल दीक्षित (गौर सिटी) की माता की पुण्यतिथि के अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा संचालित कार्यक्रम “अन्नदान-श्रेष्ठदान रसोई” में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर सैकड़ों जरूरतमंद परिवार के लोगों के लिए प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी एवं हलवा का वितरित किया गया, जिसमें पारुल दीक्षित ने अपने परिवार के साथ जरूरतमंद लोगों को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि पहल संस्थ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन, कपड़े और सर्दी के समय गर्म कम्बल इत्यादि मुहैया करवाने के लिए सदैव कर्तव्यबद्ध है। अन्नदान-श्रेष्ठदान रसोई कार्यक्रम में पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, प्रिया सिंह, पारुल दीक्षित, रितेश कुमार तिवारी, जया मिश्रा, रोहित मिश्रा, हिमांशु सिन्हा, हेमेन सिंह, सक्षम सिंह, सनी देओल सहित कुछ अन्य सदस्यों ने निशुल्क सेवा कर पुण्य कमाया।

Related Articles

Back to top button