शिवराज शर्मा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
शिवराज शर्मा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
बिलासपुर।शिवराज शर्मा इंटरनेशनल स्कूल में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलवीर नागर, भूतपूर्व चेयरमैनपति कुक्की नागर एवं पुनीत अग्रवाल, कपिल देव शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, बालस्वरूप शर्मा, प्रवीन शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर परसन्दी देवी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी तथा शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूरे परिसर में ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों की गूंज रही। कार्यक्रम में शिवराज शर्मा इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक चन्द्रपाल कौशिक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अंत में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।