पी. आई. आई. टी. कॉलेज ग्रेटर नोएडा में सत्र 2025-26 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन
पी. आई. आई. टी. कॉलेज ग्रेटर नोएडा में सत्र 2025-26 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा । पी. आई. आई. टी. कॉलेज ग्रेटर नोएडा में सत्र 2025-26 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर भरत सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत व अभिनंदन किया। मंच की अध्यक्षता कुंवर हरबीर सिंह चीफ इंजीनियर एवं मंच का सफल संचालन प्रो0 बी एस रावत ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बी. एल. सिंह पूर्व मुख्य आयुक्त आयकर विभाग भारत सरकार, आर.सी. वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सी. पी. सिंह वरिष्ठ समाजसेवी रहे। बी एल सिंह जी ने अपने संबोधन में सभी नव प्रवेश विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के चेयरमैन प्रो डॉ भरत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शैक्षिक, संस्कारवान व नैतिक आचरण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया व बल दिया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । संस्थान के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने पूर्व में अपनी कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए थे। मैडम मिथिलेश एवं मैडम जागेश द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।अंत में संस्थान के निदेशक महोदय प्रो. आर. के. शाक्य के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आर. के. राजपूत, डॉ. अजय पाल यादव, बी. पी. सिंह, राजरानी सिंह, एवं संस्थान के सभी प्राध्यापक गण एवं उपस्थित रहे। गण एवं विद्यार्थी