GautambudhnagarGreater noida news

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘नवांकुर-2025’ का हुआ आयोजन,अमन गुप्ता और सोनू शर्मा ने छात्रों को बताए सफलता के टिप्स 

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘नवांकुर-2025’ का हुआ आयोजन,अमन गुप्ता और सोनू शर्मा ने छात्रों को बताए सफलता के टिप्स 

ग्रेटर नोएडा।नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा नवप्रवेशित एमबीए, इंटिग्रेटिड एमबीए तथा बीबीए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम नवांकुर-2025 का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमन गुप्ता (सहसंस्थापक तथा सीएमओ बोट), बृजेश कुमार(जेल अधीक्षक- गौतम बुद्ध नगर), दीपक बंसल (ग्लोबल टैलेंट एक्विजिशन हेड- रॉयल साइबर), कोच श्वेता (बिज़नेस ग्रोथ कंसल्टेंट), संस्थान के चैयरमैन डा. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चैयरमैन गौरव गुप्ता, मैनेजमेंट सदस्य मिस सपना गुप्ता, मि० वंश गुप्ता, जिम्स के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह तथा निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया। सर्वप्रथम संस्थान के चैयरमेन डा० राजेश कुमार गुप्ता ने सभी नवप्रेवेशित विद्यार्थियों का जीएनआईओटी परिवार में स्वागत व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को खुद के प्रति ज़िम्मेदार बनने, सहपाठियों और शिक्षकों से जुड़ने और आवश्यकता पड़ने पर परामर्श और सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विश्वास दिलाया कि आपकी शैक्षणिक यात्रा में कॉलेज प्रशासन और शिक्षक आपकी सहायता तथा सफलता के लिए हमेशा मौजूद हैं।मुख्य वक्ता अमन गुप्ता ने छात्रों को उद्यमिता अपनाने, रिस्क लेने और अपनी अनूठी कहानियों पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने डर का सामना किया और अपनी यात्रा में सफलता हासिल की। छात्रों को उद्यमी बनने और रिस्क लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने छात्रों को दूसरों की सफलता की कहानियों को आँख बंद करके फॉलो करने के बजाय, अपनी अनूठी कहानी बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और अन्त में उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वही व्यक्ति विजेता बनता है जिसमे जोखिम उठाने का साहस होता है कौन क्या कहता है हमे इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए!

जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कारागार केवल बंदीगृह नहीं बल्कि सुधार और पुनर्वास का केंद्र है। उन्होंने कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों के मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से शिक्षा के माध्यम से समाज में सुधार लाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशित विद्यार्थियो के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट दीपक बंसल तथा कोच श्वेता द्वारा एक बातचीत सत्र का आयोजन किया गया. दोनों एक्सपर्टस ने वर्तमान कारोबारी माहौल, उभरती चुनौतियों और बाजार के कारकों के काम करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने विद्यार्थियों को युवा दिमागों को प्रज्वलित करने और उद्यमशीलता की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया।अन्त में सोनू शर्मा (मोटिवेशनल स्पीकर तथा कार्पोरेट ट्रेनर) ने अपने सम्बोधन के माध्यम से छात्रों में जोश भर दिया उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जीवन की कुछ घटनाओं को साझा करते हुए कहा कि विपरित परिस्थितियों में भी अपने आप को शाँत रखना चाहिए तथा कभी भी निराश नहीं होना चाहिए! उन्होंने यह भी कहा कि सफलता की चाबी, कडी मेहनत और दृढ़ संकल्प में है! हर सुबह एक नया अवसर है बस खुद पर विश्वास रखो तथा हार मानने से पहले एक बार फिर प्रयास करो।इस अवसर पर अन्य विभागों के निदेशकगण डा. धीरज गुप्ता, डा. सविता मोहन एवं डा. बबीता तथा डीन अकैडमिक, विभागाध्यक्ष तथा सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button