जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ग्रेटर नोएडा में नवप्रवेशित पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए 27 जून को ओरिएंटेशन कार्यक्रम मैं शामिल होंगी जया किशोरी और गौरव आर्य
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ग्रेटर नोएडा में नवप्रवेशित पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए 27 जून को ओरिएंटेशन कार्यक्रम मैं शामिल होंगी जया किशोरी और गौरव आर्य
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा: दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित देश की नामचीन मैनेजमेंट संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस) में आगामी 27 जून को पीजीडीएम कोर्स में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे संस्था द्वारा विश्वप्रसिद्ध प्रेरक एवं आध्यात्मिक वक्ता और जीवन कोच मिस जया किशोरी जी को आमंत्रित किया गया है। जया किशोरी एक भारतीय संगीतकार और आध्यात्मिक वक्ता हैं, जो अपनी प्रेरक बातों और धार्मिक एल्बमों के लिए | जानी जाती हैं। उन्हें ‘किशोरी जी’, ‘आधुनिक युग की मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है। वहीं संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के अनुभवी, रक्षा विश्लेषक और रिपब्लिक टीवी में रणनीतिक मामलों के सलाहकार संपादक, रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीति में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध एवं विश्वप्रसिद्ध चाणक्य फोरम के एडिटर इन चीफ मेजर गौरव आर्य को भी आमंत्रित किया गया है। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया की ओरियंटेशन कार्यक्रम का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल होता है तथा इस पल को विद्यार्थियों के जीवन में यादगार बनाने के लिए संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है और इसी के तहत इस तरह के विश्वप्रसिद्ध वक्ताओं को संस्था द्वारा आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया को जीएनआईओटी समूह शिक्षा के क्षेत्र में सन २००१ से कार्य कर रहा है तथा विगत 24 वर्षों में संस्था द्वारा कई तरह के आयाम स्थापित किया गया है। अभी हाल में ही इस समूह के इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेडिंग करने वाली संस्था नैक द्वारा ए ग्रेडिंग से नवाजा गया है। वर्तमान में संस्था में देश के 22 राज्यों के विद्यार्थी अध्यनरत है। जीआईएमएस संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया की संस्था में पीजीडीएम के सत्र 2024-26 के लिए नवप्रवेषित विद्यार्थियों के लिए इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एक अज्ञात बुनियादी ढांचे से परिचित कराना है। यह उन्हें पढ़ाई के साथ आवश्यक संबंध बनाने और अन्य साथियों के बीच नेटवर्क विकसित करने में सक्षम बनाता है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यार्थियों को संस्थान के नियमों और शैक्षणिक मानकों से परिचित कराना, छात्रों को उनके सहपाठियों से परिचित कराना और अन्य संस्थागत सदस्यों के बारे में सीखना है जो विद्यार्थियों को सफल होने में मदद करेंगे। संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने बताया की आगामी 27 जून के इस कार्यक्रम के साथ ओरियंटेशन सप्ताह की शुरूआत होगी जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में देश के नामचीन कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया है जो नवप्रवेशित विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। संस्था द्वारा आगामी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समस्त नवप्रवेशित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है