GautambudhnagarGreater noida news

ओरिएंटेशन वीक के अंतर्गत छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन -“उद्देश्य के साथ भविष्य की ओर कदम”

ओरिएंटेशन वीक के अंतर्गत छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन -“उद्देश्य के साथ भविष्य की ओर कदम”

ग्रेटर नोएडा। जीएल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में ओरिएंटेशन वीक के अंतर्गत नवप्रवेशी पीजीडीएम छात्रों के लिए एक प्रभावशाली करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया।

सत्र का शुभारभ दीप प्रज्वलन एवं चीफ गेस्ट के सम्मान के साथ हुआ। इस सत्र के मुख्य अतिथि जे.पी. सिंह, एचआर प्रमुख, ग्रोज टूल्स थे। सत्र का विषय था – “करियर ग्रोथ एंड चूसिंग राइट करियर फॉर स्टूडेंट्स”। सिंह ने छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धात्मक परिदृश्य में सही करियर चुनने और उसमें निरंतर विकास की रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

सत्र के दौरान छात्रों ने वर्तमान उद्योग प्रवृत्तियों, भविष्य में उभरते करियर क्षेत्रों, आत्ममूल्यांकन, करियर लक्ष्य निर्धारण, नेटवर्किंग, इंटर्नशिप के महत्व और लिंक्डइन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के प्रभावी उपयोग की बारीकियों को गहराई से समझा। सिंह ने अपने व्यावसायिक अनुभवों के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया और उन्हें करियर योजना से जुड़ी सामान्य गलतियों से बचने की सलाह दी। साथ ही, इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. सपना राकेश ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम शिक्षा को केवल अकादमिक सीमा तक नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की दिशा में एक सार्थक यात्रा मानते हैं।” यह सत्र छात्रों को भविष्य की दिशा में उद्देश्यपूर्ण कदम उठाने हेतु प्रेरित करता है, जो संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button