संविधान दिवस पर आयोजन संवैधानिक लोकतंत्र व देश की आजादी में पत्रकारिता का अहम भूमिका – नंद गोपाल वर्मा
संविधान दिवस पर आयोजन संवैधानिक लोकतंत्र व देश की आजादी में पत्रकारिता का अहम भूमिका – नंद गोपाल वर्मा
दनकौर – संविधान दिवस पर खेरली नहर स्थित कार्यालय पर समाजसेवी तिलक भाटी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा ने कहा है कि भारत देश को आजादी दिलाने एवं देश के लोकतांत्रिक संविधान की रक्षा कराने में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है किंतु देश में पिछले एक दशक के दौरान स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति अथवा प्रेस आजादी कुठारा भी होता रहा है परिणामतया देश में हुई करीब 240 पत्रकारों की हत्या बहुत चिंतनीय है जिसकी वजह संविधान में पत्रकारिता की अधिकारिकता सुनिश्चित नहीं है इसलिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आज संविधान दिवस पर केंद्र सरकार से मांग करता है कि स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति अथवा स्वतंत्र पत्रकारिता को वर्तमान में चल रहे संसद के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान संसद में प्रस्ताव पारित कराके पत्रकारिता की अधिकारिकता को संवैधानिक दर्जा प्रदान कराया जाए। गोष्टी को पत्रकार संदीप भट्ट समेत अन्यों भी ने संबोधित किया। इस मौके पर संतराम भाटी, रोहित भाटी, भीम भाटी, मुकेश पेंटल, कौशल भाटी, बॉबी भाटी, अनिल कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।