GautambudhnagarGreater Noida

एचआर इम्पैक्ट-मूविंग द नीडल” सत्र में सकारात्मक बदलाव कार्यक्रम का आयोजन।

एचआर इम्पैक्ट-मूविंग द नीडल” सत्र में सकारात्मक बदलाव कार्यक्रम का आयोजन।

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज शिक्षण समूह के आईएमआर कॉलेज में चल रहे विशेषज्ञ वार्ता सत्र में मैजिकपिन के एचआर हेड सचिन तिवारी ने भाग लेकर ‘पीजीडीएम बैच-2024 के छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षण के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उपयुक्त सही विकल्प की पहचान करने और उनका आत्मसात करने के तरीकों के बारें विस्तार से बताया।साथ ही उन्होंने पीजीडीएम के शिक्षक और प्रबंधकों को इन नव छात्रों को आधुनिक उद्योग जगत के अनुरूप तैयार करने के लिए मूल मन्त्र दिया। सत्र के दौरान अतिथियों का स्वागत जीएलबीआईएमआर के कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. आनंद राय ने किया और अपने स्वागत अभीभाषण में उन्होंने कहा कि अतिथियों द्वारा दिए गए संदेशों को उनके अनुभव और ज्ञान से समझना जरुरी है। अंत में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रमुख रितु टंडन ने अतिथियों को आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button