GautambudhnagarGreater noida news

वाणिज्य विभाग में “oral business quiz “का हुआ आयोजन।

वाणिज्य विभाग में “oral business quiz “का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। श्रीद्रोणाचार्य महाविद्यालय दनकौर के मुख्य सचिव रजनीकांत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स, ,और उप प्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता के द्वारा oral business quiz” का शुभारम्भ किया गया, जिसका संचालन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.प्रीति रानी सेन ,काजल कपासिया , सुनीता शर्मा, रश्मि शर्मा ओरडॉ नीतू सिंह द्वारा संचालन किया गया, जिसमें डॉ प्रीति रानी सेन ने विद्यार्थियों से जीएसटी और टैक्स से संबंधित प्रश्नों को पूछा, रश्मि शर्मा ने इनकम टैक्स से संबंधित पूछे, डाॅ नीतू सिंह ने बैंकों से संबंधित प्रश्न किए इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए काजल कपासिया ने लेखांकन और विपणन से संबंधित प्रश्न किए,सुनीता शर्मा ने सांख्यिकी से संबंधित प्रश्नों को पूछा, जिसमें एम.कॉम ओर बी.कॉम○ के सभी विद्यार्थियों ने बढ़े उत्साह के साथ भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान नेहा भाटी(एम.कॉम), द्वितीय स्थान नागर( बी.कॉम) ओर तृतीय स्थान गुंजन (बी.कॉम) इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ रहा |

Related Articles

Back to top button