स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता )शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता )शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता )शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 25 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया!03 उत्कृष्ट लेख को धर्मजीत त्रिपाठी अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम पुरुस्कार -दिशा लोधी (दिव्यानंद इंटरनेशनल स्कूल, पाली भावसी )
द्वितीय पुरुस्कार-तान्या शर्मा (रेनेसा स्कूल, बुलंदशहर )
तृतीय पुरुस्कार -सृष्टि गोस्वामी (रेनेसा स्कूल बुलंदशहर )
के साथ ही परीजा खान आज़ाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर को भी बेहतर लेख में सूचीबद्द होने पर पुरुस्कृत किया गया!इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों के अभिभावक उपस्थित रहें साथ ही इस अवसर पर पी के शर्मा सेवानिवृत प्रधानाचार्य,प्रीतम सिंह अवर अभियंता,जीतेन्द्र सिंह, विशाल गिरी,नीरज गोस्वामी आदि उपस्थित रहें!
चयनित प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया के निर्देशानुसार समय-समय पर जिला पंचायत ऐसे सांस्कृतिक व सामाजिक जागरूकता की पहल करती रहती है