जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क -२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में “उच्च शिक्षा में गुणवत्ता – एक चुनौती” विषय पर एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पहले सत्र के मुख्य वक्ता प्रथा मैनेजमेंट डीन- आईएमटी कॉलेज डा. अशोक शर्मा, एयर पावर स्टडीज के वरिष्ठ फैलो डा. डी. के. पाण्डेय तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया।
मुख्य वक्ता डा. अशोक शर्मा ने फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में सम्मिलित सभी विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस बाजारवाद के युग में अपना जीवन यापन कर रहे है वहां न केवल उन्हें शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है बल्कि शिक्षा में चल रहे तकनीकी बदलावों को जानने के साथ ही उसे अपने शैक्षिक वातावरण में शामिल करना भी आवश्यक है।विशिष्ट वक्ता डा. डी. के. पाण्डेय जी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मे पूर्णता न होने के कारण भारत में छात्रों के लिए आगे बढ़ने की राह अंसमंजसपूर्ण होती जा रही है जिसके कारण छात्रों का बड़ी संख्या में विदेशों के लिए शैक्षणिक पलायन हो रहा है।
संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने इस एफडीपी में शामिल अतिथियों, वक्ताओं तथा विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज और शिक्षा में जिस तरह तकनीकी वातावरण बन रहा है और उसमे हो रहे बदलावों को विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों तक पहुंचाया जाता है। उन्होने यह भी कहा कि इस एफडीपी में 100 से अधिक शिक्षक और विशेषज्ञ भाग ले रहे है तथा इन सात दिनों मे २० से अधिक वक्ताओं द्वारा प्रेरक सत्र आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर एफडीपी के संयोजक तथा संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, सह-संयोजक डा. अनुराग जोगी व डा. खान तथा डा. स्वेता उपस्थित रहे।