EducationITS DENTAL COLLEGE GREATER NOIDA

आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में कन्टेम्पररी एंडोडोंटिक्स ग्लाइड फ्राम मकैनिकल टू मशीन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में कन्टेम्पररी एंडोडोंटिक्स ग्लाइड फ्राम मकैनिकल टू मशीन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन ।

आधुनिक मशीनों द्वारा दाँतों का रूट कैनाल अधिक विश्वसनीय टिकाऊ” – डॉ प्रतीक जैन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में कन्टेम्पररी एंडोडोंटिक्स ग्लाइड फ्राम मकैनिकल टू मशीन” विषय पर संस्थान के एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सभी शिक्षकों, एम०डी०एस० और बी०डी०एस० के छात्रों सहित 150 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं सुप्रसिद्ध एंडोडोंटिस्ट डॉ० प्रतीक जैन ने चिकित्सकों एवं छात्रों को मशीन द्वारा रूट कैनाल की आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक हैंडस ऑन प्रैक्टिकल के माध्यम से बताया कि दंत चिकित्सका रूट कैनाल के दौरान आधुनिक मशीनों का उपयोग कैसे किया जाता है।
इस अवसर पर संस्थान के एंडोडोंटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० रोहित कोचर ने बताया कि संस्थान में इस विद्या का उपयोग काफी लम्बे समय से किया जा रहा है, मशीनों के माध्यम से रूट कैनाल काफी टिकाऊ और विश्वसनीय होता है तथा उसके लम्बे समय तक चलने की संभावना अपेक्षाकृत काफी अधिक होती है, इस तरह के रूट कैनाल करवाने से मरीजों को फायदा होता है।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सचित आनंद अरोरा ने बताया कि इस विधा से रूट कैनाल के दौरान मरीजों को बार-बार चिकित्सक के पास आने की जरूरत नहीं पड़ती है, एक या दो बार में ही रूट कैनाल की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न हो जाती है।इस अवसर पर आई०टी०एस० “द एजूकेशन ग्रुप” के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढ़ा ने कार्यशाला में सम्मिलित सभी चिकित्सकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से दंत चिकित्सकों के साथ-साथ दाँत के मरीजों को काफी फायदा मिलता है। चड्ढ़ा ने कहा कि संस्थान का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि दंत चिकित्सा की आधुनिक तकनीक द्वारा मरीजों का इलाज किया जाये, जिसके लिये इस तरह की कार्यशाला का आयोजन नियमित अंतराल पर संस्थान द्वारा आयोजित किया जाता रहता है।

Related Articles

Back to top button